Posts

Showing posts from May, 2017

नगरा को कब मिलेगा बजबजाती नालियां से मुक्ति

Image
नगरा बाजार में नाली के पानी के सड़क पर बहने,बारिस के पानी के जमाव सहित अन्य समस्याओ से जुझ रहे बाजार वासियो एवं व्यापारियो की बैठक रविवार को सायंकाल जिला पंचायत के छत पर सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक धनंजय कन्नौजिया भी मौजूद रहेऔर समस्याओ को गहनता पूर्वक सुने। व्यापारियो ने विधायक के सामने बाजार की बजबजा रही एवं जाम हो चुकी नाली को साफ कराने, बाकी जगहों पर नाली निर्माण कराने की मांग को प्रमुखता से रखा। व्यापारियो की समस्याओ को सुनने के बाद विधायक श्री कन्नौजिया ने कहा कि बाजार की समस्याओ से पहले से भी अवगत हु। मेरा प्रयास है कि शीघ्र ही नाला सफाई का कार्य शुरू हो। कहा कि पानी निकासी के लिएबाजार से अवरा नाला तक चौड़ा नाली निर्माण कराया जाएगा ताकि बरसात सहित नाबदान का पानी सीधा नाला में जाकर गिरे और लोगो को इस समस्या से निजात मिले।नाली निर्माण के लिए मुकम्मल धनराशि की ब्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि लगभग एक पखवारा पूर्व नाली की सफाई के लिए सांसद और विधायक दोनो के संयुक्त प्रयास से सीडीओ ने भाजपा कार्यकर्ताओ व ब्यापारियो के साथ बाजार का निरीक्षण किया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर

सेवानिवृत कोलफील्ड व फौजी के घरों में एक ही रात में चोरी

सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालनगर कला में रविवार की रात चोरों ने एक सेवानिवृत कोलफील्ड व एक फौजी के घर में लाखों की चोरी से पूरे क्षेत्र में दहशत है। पीड़ितां ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी तथा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त कोलफील्ड कर्मचारी राजनारायण यादव व फौजी रामविलाश यादव के घर 50 मीटर की दूरी पर हैं। रविवार की रात्रि दोनों घरों के पीछे से जंगले का ग्रिल तोड़ कर चोर घर के अंदर घुसे। चोर राजनारायण यादव के घर के अंदर आलमारी का ताला तोड़ उसमें रखी एक सोने की चौन, मंगलसूत्र, सोने की लाकेट, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायल, सोने का एक मेडल, दो चांदी का मेडल, बैंक का कागजात, दस महंगी साड़ी, 40 हजार नकद उड़ा ले गए। इसी तरह फौजी रामविलाश यादव के घर में आलमारी व बक्से का ताला तोड़ उसमें रखी सोने की सिकड़ी, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी बाली, आयरन, टप्स, चांदी का पायल, 20 हजार नकद पांच साड़ी सहित लाखों का सामान चुरा लिया। घटना के वक्त घर के परिजन सोए हुए थे। घटना की जानकारी भोर में चार बजे लगी तो परिजनों के होश उड़ गए। हो हल्ला करने के साथ ही आनन फ

पुलिस ने औचक निर्रिक्षण कर तोड़ी देशी शराब की भट्ठियां

Image
रेवती पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयम्बक नाथ दुबे के नेतृत्व में नगर के पासवान मुहल्ला में औचक छापामारी कर 20 कुंतल लहन नष्ट करने के साथ दो दर्जन भट्ठियां तोड़ीं।छपेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण के साथ बीस लीटर कच्ची अपमिश्रित अवैध शराब बरामद किया। पुलिस के औचक उपस्थिति से उक्त मुहल्ला के लोगों में भगदड़ मच गयी।सी ओ श्री दुबे ने शराब निर्माताओं को सुझाया कि रोजगार के अन्य साधनों को शराब निर्माता यथा शीघ्र अपना लें।अवैध धंधा को छोड़ दें।छापामारी में एस एच ओ मनोज कुमार सिंह कांस्टेबल सतीश सिंह सहित थाने की  फ़ोर्स रही। रिपोर्ट-सन्तोष कुमार शर्मा