पुलिस ने औचक निर्रिक्षण कर तोड़ी देशी शराब की भट्ठियां


रेवती पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बैरिया त्रयम्बक नाथ दुबे के नेतृत्व में नगर के पासवान मुहल्ला में औचक छापामारी कर 20 कुंतल लहन नष्ट करने के साथ दो दर्जन भट्ठियां तोड़ीं।छपेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण के साथ बीस लीटर कच्ची अपमिश्रित अवैध शराब बरामद किया।

पुलिस के औचक उपस्थिति से उक्त मुहल्ला के लोगों में भगदड़ मच गयी।सी ओ श्री दुबे ने शराब निर्माताओं को सुझाया कि रोजगार के अन्य साधनों को शराब निर्माता यथा शीघ्र अपना लें।अवैध धंधा को छोड़ दें।छापामारी में एस एच ओ मनोज कुमार सिंह कांस्टेबल सतीश सिंह सहित थाने की  फ़ोर्स रही।
रिपोर्ट-सन्तोष कुमार शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु