Posts

Showing posts from October, 2017

पूर्व मंत्री राजधारी ने 200 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया

Image

सड़क दुर्घटना ने छीना भारत माता का एक सपूत

Image
सिकन्दरपुर। विगत दिनों रसड़ा में सड़क दुर्घटना में मृत तिवारीपुर निवासी सैनिक राजेश के परिवार वालों के आंसू थमने का  नाम नही ले रहा है ।मृतक सैनिक की  पत्नी श्रीबाला का रोते रोते बुरा हाल है। उसका कहना है कि हमने सोचा नही था कि मेरे पति की बिना वजह असमय मृत्यु  हो जाएगी। सैनिक राजेश जो शिमला के डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जाने के लिए अपना रिजर्वेसन कराने के लिए बलिया रसड़ा मार्ग से जा रहे थे कि अचानक हुए एक्सीडेंट में हमेशा के लिए चल बसे।वह अपने पीछे  दो बेटे हिमांशु (14)  व रियांशु (12) को छोड़ गए है ।उनके भाई सुमेर व राजेश की पोस्टिंग मात्र एक माह आगे पीछे हुई थी। राजेश की इस तरह अचानक मौत हो जाने से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

छठ महापर्व - सूर्योपासना का महापर्व 

Image
लोक आस्था के महापर्व के रूप में प्रसिद्ध महापर्व छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है।पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।ये त्योहार साल में दो बार आता है। इस व्रत को पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए किया जाता है।यह त्यौहार चार दिन तक मनाया जाता है। इस दौरान महिलाएं नदी या तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं।इस साल छठ पूजा 26 अक्टूबर को है। छठ पूजा विधि छठ पूजा 4  दिनों तक की जाती है, यह व्रत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से कार्तिक शुक्ल सप्तमी तक चलता है। इस दौरान व्रत करने वाले लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं, इस दौरान वे अन्न नहीं ग्रहण करते है, जिससे प्राणवायु अन्न पचाने में ख़र्च न हो और प्राण ऊर्जा ज्यादा से ज्यादा शरीर के 24 शक्ति केंद्रों तक पहुंचे और उन्हें जागृत कर शक्ति का संचार करे। जल प्रत्येक एक एक घण्टे में पीते रहना चाहिए जिससे पेट की सफ़ाई हो, और आंते दूषित और पेट में जमा हुआ अन्न और चर्बी उपयोग में न ले सकें। जो लोग जल नहीं पीते उनकी आंते उनकी शरीर की चर्बी पचाते हैं, और पेट में संचित मल और अपच भोजन से शक्ति लेते है, उससे प्राणवा

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

Image
सिकंदरपुर । सिकंदरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता रामजस वर्मा (55) निवासी बढ्ढा  की असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।रामजस वर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।सोमवार की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण परिवार वाले उन्हें डॉक्टर के पास ले गए । रात्रि के लगभग 12:00 बजे उन्होंने आखरी सांस लिया।उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को घाघरा के तट पर किया जाएगा।

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

Image
राष्ट्रीय मिति कार्तिक 02 शक संवत् 1939 कार्तिक शुक्ला चतुर्थी मंगलवार विक्रम संवत् 2074। सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 08 सफ़र 03 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 24 अक्टूबर सन् 2017 ई॰।  दक्षिणायन दक्षिण गोल हेमन्त ऋतु। राहुकाल अपराह्न 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक चतुर्थी प्रातः 7 बजकर 6 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि का आरंभ, ज्येष्ठा नक्षत्र सायं 5 बजकर 45 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ, शोभन योग सायं 4 बजकर 48 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, विष्टि करण प्रातः 7 बजकर 6 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चंद्रमा सायं 5 बजकर 45 मिनट तक वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा समाप्त प्रातः 7 बजकर 6 मिनट तक।

आज का राशिफल : 24 अक्टूबर

Image
मेष (Aries):  नए कार्य करने की गणेशजी आपको सलाह देते हैं। गूढ़ विद्या तथा रहस्यमय विषयों को जानने-समझने का आज आप प्रयत्न कीजिएगा। वृषभ (Taurus):  दिन का प्रारंभ आज मित्रों की भेंट से होगा। अन्य व्यक्ति भी आज आपके जीवन में आ सकते हैं। पर्यटन या प्रवास का आयोजन हो सकता है परंतु दोपहर के बाद सावधानी बरतने की गणेशजी सलाह देते हैं। मिथुन (Gemini):  आज का आपका दिन आनंद के साथ बीतेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कर्क (Cancer):  प्रतिकूलता में भी आप परिश्रमपूर्वक कार्य करेंगे तो आगे बढ़ने के अवसर हैं। आरोग्य में विशेषकर पेट के व्याधि से समस्या होगी। स्वास्थ्य सुधर सकता है।  सिंह (Leo):  आज का दिन ध्यान से चलने का दिन है ऐसा गणेशजी कहते हैं। मानसिकरूप से तनाव रहेगा। शारीरिकरूप से कुछ अस्वस्थता का अनुभव होगा। कन्या (Virgo):  आपको लाभ और भाग्यवृद्धि का योग है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। बंधु-स्वजनों से लाभ होगा। तुला (Libra):  शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। पारिवारिक झगड़े में वाणी पर संयम रखना होगा। नकारात्मक मानसिकता न अपनाइएगा। वृश्चिक (Scorpio):

राजेश मिश्र की हत्या पत्रकारिता की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर अंकुश

Image
सिकंदरपुर । संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन इकाई सिकंदरपुर के पत्रकारों की एक बैठक कैंप कार्यालय सिकंदरपुर में हुई। इसमें गाजीपुर जिले के पत्रकार राजेश मिश्र की हत्या को लेकर ग्रामीण पत्रकारों में भारी उबाल है ।पत्रकारों ने कहा कि राजेश मिश्र हत्याकांड लोकतंत्र पर हमला तथा पत्रकारिता के स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर अंकुश का प्रयास है । साथ ही पत्रकारों पर बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का मांग किया गया। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से गत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया।अरविंद पांडेय, गोपाल प्रसाद, इमरान खान ,रजनीश श्रीवास्तव, पप्पू ,राजकुमर शर्मा आदि उपस्थित रहे ।अध्यक्षता अंगद कुमार तथा संचालन नुरूल होदा खान ने किया।

बस इसी पानी से काम चला लो !

Image
रेलवे स्टेशन पर… बेगम: प्यास लगीं है पानी तो ला दो शेख: कयो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ? बेगम: वाह मुँह मैं पानी आ गया शेख: बस इसी पानी से काम चला लो!!

तड़के आकाश में अचानक छाया कोहरा ,आखिर क्यों ?

Image
अचानक ही तड़के पूरे वातावरण में अचानक घना कोहरा छाने लगा और देखते देखते पूरा वायुमंडल कोहरा से ढ़क गया. सभी की जबान से अचानक एक ही शब्द निकला- अरे यह क्या हो रहा है ? कारण कि इस कोहरे में एक अजीब सी गंध थी, जो ठंढ़ी हवा के साथ बहुत तीखी थी ।पर्यावरणविदों का मानना है कि ऐसा पटाखों के धुंए , मोटर वाहनों से निकले धुंए एवं उद्योगों से निकले धुंए कारण से हो सकता है. स्पष्ट है कि पटाखों से निकले धुंए एवं मोटर वाहनों तथा उद्योगों से निकले धुंए में विषैली गैसें-कार्बन डाई-आक्साइड, कार्बन मोनो-आक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड एवं मीथेन आदि शामिल रहती हैं. जो वायु के साथ मिलकर वायुमंडल में फैलकर दूर-दूर तक चली जाती हैं. निश्चित ही दीपावली बाद जो पछुवा एवं पूर्वी हवाएं क्रमश: प्रवाहित हुई हैं, उन हवाओं के साथ यह वायु प्रदूषण दूर-दूर तक फैलते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र तक पहुंच गया है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है. खास तौर से श्वास, दमा , हृदय के रोगियों के लिए यह स्थिति खतरनाक हो सकती है. साथ ही साथ इससे आंखों में जलन भी हो सकती है. कोहरा अधिक घना होने पर रोशनी भी प्रभावित होग

सजने लगीं दूकानें छठ की तैयारीयां जोरशोर से शुरू

Image
सिकन्दरपुर- नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजाराें में सूर्य षष्ठी व्रत (डाला छठ) की तैयारीयां जोरशोर से शुरू हो गई हैं।नगर सहित गांव जवार के बाजारों में जहां दूकानें सजने लगी है, वहीं घरों में छठी मईया के गीत गाकर महिलाएं अंगऊं अनाज को पीसने  में लग गई है। बाजार में छोटे से लेकर बड़ों के कपड़ो की खरीददारी भी तेज हो गई है। सूर्य षष्ठी व्रत आगामी 26 अक्तूबर को होना है। नगर में  ठेले खोमचे वाले दूकानदार दूकान लगाना शुरू कर दिए हैं।  इसके मद्देनजर स्टेशन से चौक तक दूकानदारों ने अपना-अपना ठेला,चौकी आदि लगाकर जगह पर कब्जा करना शुरु कर दिया है। नगर में नारियल, अन्नानास, बड़ा नींबू, गन्ना, सेव, संतरा, सुपली, दउरी आदि की दूकानें सजनें लगी हैं । फोटो-इमरान.

आज का राशिफल :23अक्टूबर

Image
मेष (Aries):  गणेशजी बताते हैं कि आज के दिन आप सामाजिक कार्यों और मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। मित्रों के पीछे धन खर्च होगा। बुजुर्गों की तरफ से लाभ होगा और उनका सहयोग मिलेगा। आकस्मिक धन लाभ प्रसन्नता बढ़ाएगी। दूर रहनेवाले संतान का शुभ समाचार मिलेगा। प्रवास, पर्यटन का सफलतापूर्वक आयोजन कर सकेंगे। वृषभ (Tauras):  नौकरी में पदोन्नति के समाचार मिलेंगे। उच्च पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सरकारी निर्णय आपके पक्ष में आने से लाभ होगा। गृहस्थ जीवन में सुख-शांति रहेगा। नए कार्यों का आयोजन हाथ में लेंगे। अधूरे कार्य पूरा कर सकेगें। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। तंदुरुस्ती बनी रहेगी। धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। बकाया राशि वसूल करने के लिए अनुकूल दिन है। मिथुन (Gemini):  आज आपको थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जिसके कारण कोई भी कार्य करने का उत्साह मंद रहेगा। नौकरी-धंधे की जगह भी साथी कर्मचारियों और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा होगी। संतान के सम्बंध में समस्या आएगी। विरोधियों के साथ वाद-विवाद में उतरना अच्छा

तुमसे बड़ा गधा मैंने नहीं देखा

Image
दो वकील अदालत में बहस के दौरान व्यक्तिगत कटाक्षों पर उतर आए। एक ने कहा, 'तुम से बड़ा गधा मैंने आज तक नहीं देखा।' दूसरे ने पलट कर कहा - 'मैंने भी आज तक तुमसे बड़ा गधा नहीं देखा।' इस पर जज ने मेज पर हथौड़ा मारते हुए कहाँ 'आर्डर-आर्डर आप दोनों शायद भूल रहे हैं कि मैं भी यहाँ पर बैठा हुआ हूँ।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार

Image
टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा है.  कीवी टीम ने मैच में गेंदबाजी , बल्‍लेबाजी और फिल्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को करारी हार के लिए मजबूर कर दिया. अपने करियर के 200वें मैच में शतकीय पारी खेलने के बावजूद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के हाथ निराशा लगी।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए, लेकिन इस स्‍कोर को न्‍यूजीलैंड टीम ने महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. कीवी टीम की इस जीत में रॉस टेलर और टॉम लाथम हीरो साबित हुए, जिन्‍होंने 80 रन के स्‍कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। लाथम ने जहां नाबाद शतक जमाया, वहीं रॉस टेलर 95 रन बनाकर मैच के अंतिम क्षणों में पेवेलियन लौटे. लाथम ने हेनरी निकोलस के साथ मिलकर कीवी टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की। ब्यूरो

मोदी फार पीएम2019 के बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष बने डा.अवधेश कुमार पाण्डेय

Image
बलिया(ब्यूरो)-मोदी फार पीएम2019 के टीम ने जिला मुख्यालय के बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष पद पर डा.अवधेश कुमार पाण्डेय  को जिला अध्यक्ष डा.प्रताप कुमार चौरसिया द्वारा हल्दी ढाला पर स्थित बाबा लक्ष्मण दास रैनबसेरा के प्रांगण मे अपार जन समुह की उपस्थिती मे नियुक्ती पत्र दिया ।जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धरमेन्द्र सिहं,तेज प्रकाश सिंह, डा.राकेश सिहं ,ओंकार सिह व जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल श्रीवास्तव ,कृपाशंकर,रमाकान्त यादव,राकेश सिंह राजन,रोहित गुप्ता,राकेश जायसवाल,डा,प्रेम नाथ श्रीवास्तव जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.

लोक आस्था का पर्व छठ

Image
                                                                    (फोटो-प्रतिकात्मक) भारत में सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है छठ। मूलत: सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे छठ कहा गया है। यह पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है। पहली बार चैत्र में और दूसरी बार कार्तिक में। चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाये जाने वाले छठ पर्व को चैती छठ व कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाये जाने वाले पर्व को कार्तिकी छठ कहा जाता है। पारिवारिक सुख-समृद्धी तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है। स्त्री और पुरुष समान रूप से इस पर्व को मनाते हैं। छठ व्रत के सम्बन्ध में अनेक कथाएँ प्रचलित हैं; उनमें से एक कथा के अनुसार जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गये, तब श्री कृष्ण द्वारा बताये जाने पर द्रौपदी ने छठ व्रत रखा। तब उनकी मनोकामनाएँ पूरी हुईं तथा पांडवों को राजपाट वापस मिला। लोक परम्परा के अनुसार सूर्यदेव और छठी मइया का सम्बन्ध भाई-बहन का है। लोक मातृका षष्ठी की पहली पूजा सूर्य ने ही की थी। छठ पर्व को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो षष्ठी तिथि (छठ) को एक विशेष खगोलीय परिवर्तन होता है, इस

ज्ञान कुंञ्ज एकेडमी में शिक्षकों व कर्मचारियों की कार्यशाला संपन्न

Image
सिकंदरपुर - ज्ञान कुञ्ज एकेडमी बंसी बाजार में शिक्षकों व कर्मचारियों के शिक्षण की आधुनिकतम तकनीकी व लैंगिक अपराध के रोकथाम विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का अंतिम चरण संपन्न हुआ। यह कार्यशाला दिल्ली के प्रसिद्ध एडूकास कंपनी द्वारा संपन्न कराई गई ।विद्यालय प्रबंधन शिक्षा क्षेत्र के आधुनिकतम अनुसंधान एवं तकनीकी से अपने शिक्षकों व कर्मियों को प्रशिक्षित कराता है ।इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में आई कुरीतियों से सजग कराते हुए इसके रोकथाम के लिए सार्थक व गंभीर प्रयास भी करता है ।एडूकास के डायरेक्टर जिज्ञासु पांडेय ने कहा कि शिक्षण कार्य छात्रों में पुस्तकीय ज्ञान उड़ेलना ही नहीं है बल्कि इस क्षेत्र में अनुसंधान की अपार संभावनाएं हैं जिसका प्रयोग करते हुए शिक्षण को सीखने की प्रक्रिया से जोड़ा जा सकता है और इस प्रकार शिक्षण तकनीकी के रूप में विकसित किया जा सकता है ।इसके द्वारा छात्र और शिक्षक निरंतर संवाद की प्रक्रिया में बने रहते हैं और इसका प्रभाव तुलनात्मक रूप से स्थाई होता है । विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि हम अपने शिक्षकों व कर्मियों को निरंतर शिक्षा क्षेत्र के नवीनतम तकनीकों स

शेखपुर गांव में चोरों ने घरों से पंखा,मोबाइल व चार्जर उड़ाया

Image
सिकन्दरपुर- क्षेत्र के शेखपुर गांव में शनिवार की रात में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया ।अनेक घरों से मोबाइल,टार्च व टॉर्च लेकर फरार हो गए। चोर सबसे पहले आत्मा शर्मा के बरामदे में पहुंचे जहां से उन्हों ने रखा तूफान पंखा उड़ा दिया। उसके बाद राम जी राम के बरामदे में पहुंचकर चार्जर, मोबाइल तथा विजय शंकर चौरसिया का मोबाइल व चार्जर उठाकर लेकर चले गए। इस संबंध में सभी ने पुलिस को सूचना दे दिया है।

कोथ में शरारती तत्वों नें मूर्ति विसर्जन के समय काटा बवाल

Image
सिकंदरपुर -थाना क्षेत्र के कोथ में कुछ शरारती तत्वों ने उस समय गांव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जब लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में शामिल उन तत्वों ने वर्ग विशेष के मकानों व दरवाजे पर लाठी पीटने के साथ ही  दरवाजों और खिड़कियों पर लगाए गए पर्दों को फाड़ने का प्रयास किया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित करवाई कर मामले को आगे बढ़ने से रोका। इस संबंध में डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है। गांव में बैठाई गई लक्ष्मी जी की मूर्ति के विसर्जन हेतु देर शाम कमेटी द्वारा जुलूस निकाला गया था जिसमें दर्जनों युवक शामिल थे।

आज का राशिफल

Image
मेष (Aries): आज का दिन मिश्रित फलदायी है। गणेशजी आज आपको वाणी और व्यवहार में संयम रखने की एवं रागद्वेष से दूर रहने की सलाह देते हैं। छुपे हुए शत्रुओं से संभलकर रहिएगा। संभवतः आज प्रवास टालिएगा। प्रवास में अनपेक्षित बाधाएं खड़ी हो सकती हैं। आज किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करें। आध्यात्मिक सिद्धियों के प्राप्त होने के योग हैं। वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन शुभफलदायी है। आज आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा। परिजन और करीबी लोगों के साथ अधिक समय बीतेगा। सामाजिक जीवन में आप सफलता और यश प्राप्त कर पाएंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलने के योग हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता छलकेगी। वैवाहिक सुख मिलेगा। आकस्मिक धन लाभ होगा। मिथुन (Gemini): आज आप का दिन बहुत अच्छा बीतेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा। सुखमय प्रसंग बनेंगे। खर्च होगा, लेकिन वह निरर्थक नहीं होगा। आर्थिक लाभ की संभावना है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यश की प्राप्ति होगी। महिला मित्रों के साथ भेंट होगी। रुके हुए कार्य सम्पन्न होंगे। क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी। व्यर्थ

आप लेट हो गये,ट्रेन तो छूट गई।

Image
अध्यापक- पप्पू ,आर्ट की कापी पर ट्रेन बनाओ,मैं अभी आकर देखता हूं। पप्पू- जी सर। थोड़ी देर बाद अध्यापक- पप्पू दिखाओ। पप्पू- अरे सर!आप लेट हो गये,ट्रेन तो छूट गई।

बंसीबाजार चट्टी पर डीसीएम - बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

Image
सिकंदरपुर -बेल्थरा मार्ग पर बंसीबाजार पुरानी चट्टी पर बाइक और डीसीएम की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।झोरीडीह गांव निवासी राजू (25) पुत्र विजय शंकर राम एवं संजय (28) पुत्र राजनाथ प्रसाद बघुड़ी से बाजार कर बाइक द्वारा अपने घर वापस लौट रहे थे की बंसीबाजार पुरानी चट्टी पर सामने से तेज गति से जा रही डीसीएम से आमने सामने की टक्कर हो गई जिससे दोनों घायल होकर वहीं गिर पड़े ।धक्का लगने के बाद डीसीएम चालक डीसीएम छोड़ फरार हो गया ।मौके पर जुटे लोग दोनों को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी ला रहे थे कि रास्ते में राजू ने दम तोड़ दिया जबकि संजय को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है।

रसड़ा क्षेत्र के महतवार गांव के पास सड़क दुर्घटना में वृद्व की मौत

Image
बलिया(ब्यूरो)- बलिया - लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के महतवार गावं के समीप सड़क दुर्घटना में वृद्ब की मौत हो गई । सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से रमाशंकर (68) को घायल अवस्था में रसड़ा सीएचसी लाया गया जहां  से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्व ने दम तोड़ दिया।