रसड़ा क्षेत्र के महतवार गांव के पास सड़क दुर्घटना में वृद्व की मौत



बलिया(ब्यूरो)- बलिया - लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के महतवार गावं के समीप सड़क दुर्घटना में वृद्ब की मौत हो गई ।
सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से रमाशंकर (68) को घायल अवस्था में रसड़ा सीएचसी लाया गया जहां  से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्व ने दम तोड़ दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु