Posts

Showing posts from June, 2017

एसपी सुजाता सिंह व उनकी टीम ने अपनी सूझबूझ से पकड़े कई बदमाश लुटेरे

Image
बलिया -  पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 12.06.2017 को प्रभारी स्वाट रामाश्रय राय व थानाध्यक्ष दुबहड विनीत राय की टीम को मुखबीर की सूचना पर घोडहरा चट्टी अनर्तगत थाना दुबहड में समय करीब 07.00 बजे के आस पास अन्तरजनपदीय लूटेरो के गिरोह से मुठभेड के बाद बाद गिरफ्तार करने सफलता मिली है| गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो को पास से लूटी गयी 03 अपाची गाडियों 01 अदद पिस्टल मय खोखा कारतूस, एक अदद रिवाल्वर लूटा हुवा लाइसेन्सी रिवाल्वर मय खोखा कारतूस, एक अदद कट्टा खोखा जिन्दा कारतूस लूट के 17320 रुपये नकद तथा मोबाइल तथा फेफना व सुखपुरा में महिलाओ से लूटे गये 02 लाकेट बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त शातिर लूटेरे हैं, जो गाजीपुर बलिया मऊ आदि जिलों में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे तथा पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तें के टीम का सरगना धनजी उर्फ सुरेश सिंह पूर्व में दो-दो बार इनामिया रह चुका है तथा जेल से बाहर आने पर अपना गिरोह बनाकर लूट/हत्या की घटनाओं को अंजाम देता है। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी स्वाट प्र

पटरी की दुकानदारों को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं का अनशन शुरू

Image
बलिया -  पटरी दुकानदारों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर मंगलवार को दुकानदारों संग संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया। शहीद पार्क चौक में दुकानदारों के समर्थन में क्रमिक अनशन शुरू हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता विकास पांडेय लाल ने पटरी दुकानदारों के हक में क्रमिक अनशन की शुरूआत की। इसमें कई और संगठन समर्थन में उतर गए है। पटरी दुकानदारों को हटाने के साथ ही प्रशासन को उनको उचित स्थान भी देना चाहिए था। इनके सामने अब भुखमरी का संकट आ खड़ा हुआ है। पटरी दुकानदार रहमत अली ने कहा कि शहर का विकास होना चाहिए लेकिन किसी की दुनिया उजाड़ कर नहीं। दुकानदारों के हटाने के बाद उन्हें दुकान लगाने के लिए कोई जगह उपलब्ध कराना चाहिए। इस आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए गोंडवाना पीपुल्स पार्टी के नेता अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि संगठन पूरी तरह से पटरी दुकानदारों के साथ है। इनके हक लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। समाज सेवी राहुल सिंह सागर ने कहा कि हर जाति पात को भुला कर गरीब दुकानदारों के हक में उतरना होगा। सभा को एससी कालेज के पूर्व अध्यक्ष रोहित चौबे, शशांक पांडेय, छोटू, रवि कुमार या

सदस्यता अभियान को लेकर सपाइयों ने कसी कमर

Image
बलिया -  सपा कार्यकर्ताओं की बैठक  पार्टी कार्यालय पर हुई। इसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के साथ ही आगे की योजनाओं पर रणनीति बनाई गई। इसके तहत जनपद के प्रभारी व विधान परिषद सदस्य राम अवध यादव ने 15 जून को पार्टी की तरफ से विशेष सदस्यता दिवस मनाने की रणनीति को सफल बनाने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ उसके कार्यकर्ता ही होते है। ऐसे में आपके बिना कोई सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। इस विशेष सदस्यता अभियान के दिन ब्लाक स्तर पर प्रारंभिक सदस्य बनाने का काम किया जाएगा। इसमें शीर्ष नेता से लेकर गांव स्तर पर कार्यकर्ता लग जाए। इस तिथि सभी पदाधिकारी ब्लाकों पर पहुंच कर अभियान में जुड़े कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए जी जान से लगा जाना है। कार्यकर्ता पूरी तरह से पार्टी के प्रति समर्पित होगा तभी ऊंचाई पाई जा सकती है। इस मौके पर पूर्व विधायक सनातन पांडेय, गोरख पासवान, सुभाष यादव, डा. विश्राम यादव, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्त, राज मंगल यादव,श, मदन राय, उमेश कुमार, रामजी यादव,

सिलेंडर फटने से लगी आग से घरेलू सामान जलकर राख, बाल-बाल बचे लोग

Image
सिकंदरपुर -  नगर के डोमनपुरा मोहल्ले में पाइप लीकेज के कारण आग लगने से घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया । नगर के राधे पांडेय के मकान में दोपहर के समय खाना बनाते समय लीकेज पाइप के कारण आग लग गयी| जिससे सिलेंडर धमाके की आवाज के साथ फट गया। आग लगते ही घर के पूरे सदस्य घर से निकलकर बाहर भाग गए। देखते देखते आग ने विकराल रुप पकड़ लिया। मोहल्ले के कुछ साहसी युवकों ने किसी प्रकार दूसरे की छत पर चढ़कर पानी फेक आग पर काबू पाया| तब तक राधे पांडेय के घर में रखा अनाज, टीवी, पंखा, बिस्तर, चारपाई, चौकी आदि सब जलकर राख हो गया।

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु

Image
सिकन्दरपुर-  रक्सा स्थित किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2013- 14 के एक दर्जन बीएड प्रशिक्षु आज तक परीक्षा परिणाम जानने के लिए दर-दर भटक रहे हैं| लगभग 3 वर्षों से परिणाम रुका होने के कारण बीएड प्रशिक्षु कहीं भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं| उनमें से अधिक टेट की परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण कर लिये है, परंतु बीएड का परिणाम न आने के कारण वे मायूस हैं तथा अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना भी इनके लिए मुसीबत जैसा है| 2013- 14 में लगभग एक दर्जन छात्र छात्राओं ने प्रबंधकीय कोटे के तहत एक वर्षीय बीएड प्रशिक्षण के लिए अपना प्रवेश किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा, रतसर में लिया था| 2014 में इन्होंने परीक्षा भी दिया लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक दर्जन प्रशिक्षुओं का आज तक परिणाम नहीं मिला, जबकि उनके साथ ही अन्य का परिणाम मिल गया है| इस दौरान प्रशिक्षुओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य अशोक सिंह से भेंटकर अपनी समस्या रखा तो प्राचार्य ने कहा कि उस सत्र में पूरे प्रदेश में जितने भी प्रबंधकीय कोटे से छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया था, सब का परिणाम रुका हुआ है| वहीं कारण बताने

डीजल के अभाव के चलते ठप रही 108 एंबुलेस सेवा

Image
बलिया -  डीजल के अभाव के चलते 108 एंबुलेस सेवा 12 घंटे से पूरी तरह ठप हो गयी है। सीएचसी रेवती से रेफर होने के बाद रविवार की सायं 6 बजे से एबुलेंस का इंतजार में शनिचरी देवी 70 साल अस्पताल के बेड पर पड़ी हुई है। मरीज के पुत्र वधु सीमा द्वारा फोन करने पर केवल यह बताया जा रहा है कि गाड़ी उपलब्ध नही है। वैसे स्थानीय अस्पताल में मौजूद चालक को इस मरीज को बलिया ले जाने के लिए कंट्रोल से आइडी भी प्राप्त हुआ लेकिन ड्राइवर ने तेल की बात किया तो कंट्रोल भी शांत हो गया। तेल न होने के चलते रविवार से अब तक दो आइडी फेल हो चुकी है। 108 एबुंलेस के डिस्ट्रीक क्वाडिनेटर सर्वेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे मरीज को जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। उन्होंने बताया कि सर्वर की समस्या के चलते चालक का कार्ड अपडेट न होने से समस्या उत्पन्न हुई थी जिसका समाधान कर लिया गया है। रिपोर्ट- संतोष कुमार शर्मा 

25 जून को निकलेगा सिकन्दरपुर का ऐतिहासिक महावीर झण्डोत्सव

Image
सिकन्दरपुर-  ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के तहत यहां 25 जून को निकलने वाले जुलूस की तैयारियां तेजी से शुरु हो गई है। विभिन्न मुहल्लों के महावीरी अखाड़ों द्वारा महावीर जी की मूर्तियों व झांकियों के निर्माण के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही है। उधर नगर पंचायत प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जुलूस के गुजरने के मार्गों से अतिक्रमण व अन्य अवरोधों को हटाने का काम भी किया जा रहा है, जबकि मुख्य जुलूस के पूर्व विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुधन अखाड़ों के छोटे जुलूस की निकालने की तिथियां तय कर ली गई है। झंडोत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि 13 जून को नगर के महावीर स्थान से राम अखाड़ा की पहली का जुलूस निकाला जाएगा। वहीं 16 जून को मानापुर से लक्ष्मण, 19 जून को पूरा पर से भरत एवं 22 जून को गोला बाजार से शत्रुधन अखाड़े के जुलूस निकाले जाएंगे। महावीर स्थान, मानापुर, पूरा पर व गोला बाजार महावीर अखाड़ों के क्रमशः पवन सिंह, पवन वर्मा, सतीश वर्मा एवं अशोक जायसवाल अध्यक्ष चुने गए हैं। रिपोर्ट- संतोष कुमार शर्मा