डीजल के अभाव के चलते ठप रही 108 एंबुलेस सेवा

बलिया - डीजल के अभाव के चलते 108 एंबुलेस सेवा 12 घंटे से पूरी तरह ठप हो गयी है। सीएचसी रेवती से रेफर होने के बाद रविवार की सायं 6 बजे से एबुलेंस का इंतजार में शनिचरी देवी 70 साल अस्पताल के बेड पर पड़ी हुई है।
मरीज के पुत्र वधु सीमा द्वारा फोन करने पर केवल यह बताया जा रहा है कि गाड़ी उपलब्ध नही है। वैसे स्थानीय अस्पताल में मौजूद चालक को इस मरीज को बलिया ले जाने के लिए कंट्रोल से आइडी भी प्राप्त हुआ लेकिन ड्राइवर ने तेल की बात किया तो कंट्रोल भी शांत हो गया। तेल न होने के चलते रविवार से अब तक दो आइडी फेल हो चुकी है।
108 एबुंलेस के डिस्ट्रीक क्वाडिनेटर सर्वेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे मरीज को जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। उन्होंने बताया कि सर्वर की समस्या के चलते चालक का कार्ड अपडेट न होने से समस्या उत्पन्न हुई थी जिसका समाधान कर लिया गया है।
रिपोर्ट- संतोष कुमार शर्मा 

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु