सिलेंडर फटने से लगी आग से घरेलू सामान जलकर राख, बाल-बाल बचे लोग

सिकंदरपुर - नगर के डोमनपुरा मोहल्ले में पाइप लीकेज के कारण आग लगने से घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया ।
नगर के राधे पांडेय के मकान में दोपहर के समय खाना बनाते समय लीकेज पाइप के कारण आग लग गयी| जिससे सिलेंडर धमाके की आवाज के साथ फट गया। आग लगते ही घर के पूरे सदस्य घर से निकलकर बाहर भाग गए। देखते देखते आग ने विकराल रुप पकड़ लिया। मोहल्ले के कुछ साहसी युवकों ने किसी प्रकार दूसरे की छत पर चढ़कर पानी फेक आग पर काबू पाया| तब तक राधे पांडेय के घर में रखा अनाज, टीवी, पंखा, बिस्तर, चारपाई, चौकी आदि सब जलकर राख हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु