पूर्व मंत्री राजधारी ने 200 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया


सिकन्दरपुर।स्थानीय तहसील के सभागार में मंगलवार को एक फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी ने 200 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया ।मुख्य अतिथि ने कहा कि किसान भगवान के रूप हैं ।यदि वह अनाज पैदा नहीं करेंगे तो देश में हाहाकार मच जाएगा। बताया कि किसानों की बदहाली के मद्देनजर शासन ने उनके मार्च 2016 तक के ऋण को माफ किया है। जिससे कि उन पर से आर्थिक दबाव कम हो सके। बताया कि शासन का प्रयास है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए ।मिट्टी की जांच कराकर वैज्ञानिक तरीके से खेती कराने का किसानों को सुझाव दिया। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 12000 किसानों का 22 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया है। आबादी बढ़ने को दृष्टिगत रख वैज्ञानिक तरीके से खेती का उत्पादन बढ़ाने का किसानों को सुझाव दिया ।तहसीलदार आलोक कुमार, सुरेश सिंह शुएब अंसारी आदि ने भी विचार रखा।

Comments