सजने लगीं दूकानें छठ की तैयारीयां जोरशोर से शुरू


सिकन्दरपुर- नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजाराें में सूर्य षष्ठी व्रत (डाला छठ) की तैयारीयां जोरशोर से शुरू हो गई हैं।नगर सहित गांव जवार के बाजारों में जहां दूकानें सजने लगी है, वहीं घरों में छठी मईया के गीत गाकर महिलाएं अंगऊं अनाज को पीसने  में लग गई है। बाजार में छोटे से लेकर बड़ों के कपड़ो की खरीददारी भी तेज हो गई है। सूर्य षष्ठी व्रत आगामी 26 अक्तूबर को होना है। नगर में  ठेले खोमचे वाले दूकानदार दूकान लगाना शुरू कर दिए हैं।
 इसके मद्देनजर स्टेशन से चौक तक दूकानदारों ने अपना-अपना ठेला,चौकी आदि लगाकर जगह पर कब्जा करना शुरु कर दिया है। नगर में नारियल, अन्नानास, बड़ा नींबू, गन्ना, सेव, संतरा, सुपली, दउरी आदि की दूकानें सजनें लगी हैं ।
फोटो-इमरान.

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु