सड़क दुर्घटना ने छीना भारत माता का एक सपूत


सिकन्दरपुर। विगत दिनों रसड़ा में सड़क दुर्घटना में मृत तिवारीपुर निवासी सैनिक राजेश के परिवार वालों के आंसू थमने का  नाम नही ले रहा है ।मृतक सैनिक की  पत्नी श्रीबाला का रोते रोते बुरा हाल है। उसका कहना है कि हमने सोचा नही था कि मेरे पति की बिना वजह असमय मृत्यु  हो जाएगी। सैनिक राजेश जो शिमला के डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जाने के लिए अपना रिजर्वेसन कराने के लिए बलिया रसड़ा मार्ग से जा रहे थे कि अचानक हुए एक्सीडेंट में हमेशा के लिए चल बसे।वह अपने पीछे  दो बेटे हिमांशु (14)  व रियांशु (12) को छोड़ गए है ।उनके भाई सुमेर व राजेश की पोस्टिंग मात्र एक माह आगे पीछे हुई थी। राजेश की इस तरह अचानक मौत हो जाने से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु