अंधा भिखारी

एक अंधा सड़क पर भीख मांग रहा था।
एक बाबूजी ने उससे कहा- तुम जवान आदमी हो। तुम्हारे अंधे होने का क्या सबूत है तुम्हारे पास?
अंधा बोला- बाबूजी, यह जो सामने दो पेड़ हैं आप उन्हें देख रहे हैं?
बाबूजी बोले- हां! देख रहा हूं।
अंधा बोला- पर ये पेड़ मुझे दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु