ददरी मेला प्रकोष्ठ के गठन, एडीएम नोडल मजिस्ट्रेट व सिटी मजिस्ट्रेट मेला मजिस्ट्रेट नामित


बलिया (ब्यूरो)- ददरी मुख्य स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन तगड़ी व्यवस्था कर रहा है। इस अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सुरेंद्र विक्रम ने एडीएम मनोज सिंघल को नोडल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट मनोज पांडेय को मेला मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में व नगर मजिस्ट्रेट की देखरेख में 'ददरी मेला प्रकोष्ठ' का गठन करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक।अधिकारी वंशरोपन पांडेय, नगर निकाय लिपिक ओमप्रकाश व अमीन अजीत कुमार श्रीवास्तव की भी ड्यूटी लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मुख्य स्नान के अवसर पर आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की भी तैनाती करते हुए महत्वपुर्ण स्नान घाटों पर रास्तों पर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित कराएं। साथ ही घाटों पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, नाव व गोताखोर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। मेला प्रांगण में भी साफ सफाई, वाहन लॉकिंग आदि अन्य जरूरी व्यवस्था दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए है।

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

परिणाम के लिए दर-दर भटक रहें हैं 2013-14 के बीएड प्रशिक्षु