Posts

सड़क दुर्घटना ने छीना भारत माता का एक सपूत

Image
सिकन्दरपुर। विगत दिनों रसड़ा में सड़क दुर्घटना में मृत तिवारीपुर निवासी सैनिक राजेश के परिवार वालों के आंसू थमने का  नाम नही ले रहा है ।मृतक सैनिक की  पत्नी श्रीबाला का रोते रोते बुरा हाल है। उसका कहना है कि हमने सोचा नही था कि मेरे पति की बिना वजह असमय मृत्यु  हो जाएगी। सैनिक राजेश जो शिमला के डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जाने के लिए अपना रिजर्वेसन कराने के लिए बलिया रसड़ा मार्ग से जा रहे थे कि अचानक हुए एक्सीडेंट में हमेशा के लिए चल बसे।वह अपने पीछे  दो बेटे हिमांशु (14)  व रियांशु (12) को छोड़ गए है ।उनके भाई सुमेर व राजेश की पोस्टिंग मात्र एक माह आगे पीछे हुई थी। राजेश की इस तरह अचानक मौत हो जाने से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

छठ महापर्व - सूर्योपासना का महापर्व 

Image
लोक आस्था के महापर्व के रूप में प्रसिद्ध महापर्व छठ पूजा दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है।पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।ये त्योहार साल में दो बार आता है। इस व्रत को पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए किया जाता है।यह त्यौहार चार दिन तक मनाया जाता है। इस दौरान महिलाएं नदी या तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं।इस साल छठ पूजा 26 अक्टूबर को है। छठ पूजा विधि छठ पूजा 4  दिनों तक की जाती है, यह व्रत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से कार्तिक शुक्ल सप्तमी तक चलता है। इस दौरान व्रत करने वाले लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं, इस दौरान वे अन्न नहीं ग्रहण करते है, जिससे प्राणवायु अन्न पचाने में ख़र्च न हो और प्राण ऊर्जा ज्यादा से ज्यादा शरीर के 24 शक्ति केंद्रों तक पहुंचे और उन्हें जागृत कर शक्ति का संचार करे। जल प्रत्येक एक एक घण्टे में पीते रहना चाहिए जिससे पेट की सफ़ाई हो, और आंते दूषित और पेट में जमा हुआ अन्न और चर्बी उपयोग में न ले सकें। जो लोग जल नहीं पीते उनकी आंते उनकी शरीर की चर्बी पचाते हैं, और पेट में संचित मल और अपच भोजन से शक्ति लेते है, उससे प्राणवा

सिकन्दरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता की असमय मृत्यु से समूचा क्षेत्र शोकाकुल

Image
सिकंदरपुर । सिकंदरपुर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता रामजस वर्मा (55) निवासी बढ्ढा  की असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।रामजस वर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।सोमवार की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण परिवार वाले उन्हें डॉक्टर के पास ले गए । रात्रि के लगभग 12:00 बजे उन्होंने आखरी सांस लिया।उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को घाघरा के तट पर किया जाएगा।

आज का पंचाग : 24 अक्टूबर

Image
राष्ट्रीय मिति कार्तिक 02 शक संवत् 1939 कार्तिक शुक्ला चतुर्थी मंगलवार विक्रम संवत् 2074। सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 08 सफ़र 03 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 24 अक्टूबर सन् 2017 ई॰।  दक्षिणायन दक्षिण गोल हेमन्त ऋतु। राहुकाल अपराह्न 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक चतुर्थी प्रातः 7 बजकर 6 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि का आरंभ, ज्येष्ठा नक्षत्र सायं 5 बजकर 45 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ, शोभन योग सायं 4 बजकर 48 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, विष्टि करण प्रातः 7 बजकर 6 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चंद्रमा सायं 5 बजकर 45 मिनट तक वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा समाप्त प्रातः 7 बजकर 6 मिनट तक।

आज का राशिफल : 24 अक्टूबर

Image
मेष (Aries):  नए कार्य करने की गणेशजी आपको सलाह देते हैं। गूढ़ विद्या तथा रहस्यमय विषयों को जानने-समझने का आज आप प्रयत्न कीजिएगा। वृषभ (Taurus):  दिन का प्रारंभ आज मित्रों की भेंट से होगा। अन्य व्यक्ति भी आज आपके जीवन में आ सकते हैं। पर्यटन या प्रवास का आयोजन हो सकता है परंतु दोपहर के बाद सावधानी बरतने की गणेशजी सलाह देते हैं। मिथुन (Gemini):  आज का आपका दिन आनंद के साथ बीतेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कर्क (Cancer):  प्रतिकूलता में भी आप परिश्रमपूर्वक कार्य करेंगे तो आगे बढ़ने के अवसर हैं। आरोग्य में विशेषकर पेट के व्याधि से समस्या होगी। स्वास्थ्य सुधर सकता है।  सिंह (Leo):  आज का दिन ध्यान से चलने का दिन है ऐसा गणेशजी कहते हैं। मानसिकरूप से तनाव रहेगा। शारीरिकरूप से कुछ अस्वस्थता का अनुभव होगा। कन्या (Virgo):  आपको लाभ और भाग्यवृद्धि का योग है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। बंधु-स्वजनों से लाभ होगा। तुला (Libra):  शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। पारिवारिक झगड़े में वाणी पर संयम रखना होगा। नकारात्मक मानसिकता न अपनाइएगा। वृश्चिक (Scorpio):

राजेश मिश्र की हत्या पत्रकारिता की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर अंकुश

Image
सिकंदरपुर । संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन इकाई सिकंदरपुर के पत्रकारों की एक बैठक कैंप कार्यालय सिकंदरपुर में हुई। इसमें गाजीपुर जिले के पत्रकार राजेश मिश्र की हत्या को लेकर ग्रामीण पत्रकारों में भारी उबाल है ।पत्रकारों ने कहा कि राजेश मिश्र हत्याकांड लोकतंत्र पर हमला तथा पत्रकारिता के स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर अंकुश का प्रयास है । साथ ही पत्रकारों पर बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का मांग किया गया। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से गत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया।अरविंद पांडेय, गोपाल प्रसाद, इमरान खान ,रजनीश श्रीवास्तव, पप्पू ,राजकुमर शर्मा आदि उपस्थित रहे ।अध्यक्षता अंगद कुमार तथा संचालन नुरूल होदा खान ने किया।